सरकारी विभागों पर बड़ा बकाया, उपभोक्ता पर कार्रवाई बस्ती। करोड़ों डकार कर बैठे सरकारी महकमों पर विद्युत निगम का डंडा नहीं चल पा रहा है। जिले के करीब 147 सरकारी विभाग निगम के बकाएदारी सूची में शामिल हैं लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूसरी ओर आम उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है।
विद्युत वितरण खंड प्रथम (टाउन) के तहत जिले के लगभग सारे सरकारी महकमे आते हैं। इन पर निगम का करीब दो करोड़ पचास लाख रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है। एकाध अपवाद छोड़ दिया जाए तो न किसी विभाग की बिजली कटी और न ही नोटिस। दूसरी ओर किसानों के खिलाफ आरसी तक जारी कर दी गई। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस, फायर व जिला अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा गया है। अन्य विभागों को बिल भेजकर बकाया भुगतान की अपील की गई है।
बिजली चोरी में 19 पर एफआईआर
विद्युत निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने 90 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि जांच में 15 लोग बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करते पाए गए। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में एसडीओ राम इकबाल, मनोज यादव, अवर अभियंता आशुतोष लाहिड़ी, जितेंद्र मौर्या, राघवेंद्र प्रताप, अभिषेक चंद्र ओझा, अभिषेक कुमार, हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।
छोटों पर कार्रवाई,बड़े बकायेदार विभागों पर रहम
• URMILA SINGH